बुधवार, 21 फ़रवरी 2007

मिंगलबॉक्स

क्या आप भी ऑर्कुटियाते हैं, Orkut का उपयोग करने वाले बारह फीसदी लोग भारतीय हैं। ई-मेल और चिट्ठे के बाद सामाजिक नेटवर्किंग अन्तर्जाल की काफी लोकप्रिय सुविधा हो रही है। कुछ दिनों पहले आई आई टी और आई आई एम के भूतपूर्व छात्रों द्वारा एक देसी सामाजिक नेटवर्किंग साईट मिंगलबॉक्स खोली गयी है।
अगर आपने ऑर्कुट का प्रयोग किया है तो शायद आपको इसमें कुछ चीजों की कमी खले, पर मिंगलबॉक्स की कई नयी सुविधायें आपको पसन्द आयेंगी, मसलन एकीकृत ब्लॉगिंग खाता और चिटचैट। इसका देसी अंदाज भी खासतौर से भारतीयों की पसन्द को ध्यान में रख कर बनाया गया है। अगर इसमें हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं का जुगाड़ हो जाए तो और अच्छा होगा। अभी साइट नयी है और इसमें काफी सुधार की गुंजाइश है।
कुल मिला कर हमारे आपके लिये एक से ज्यादा विकल्प होने का फायदा ही है।